# किरोन पोलार्ड (568 मैच)
वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान किरोन पोलार्ड 500 टी20 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी थे। श्रीलंका के खिलाफ 2020 में पल्लेकेले में पहला टी20 खेलने के बाद पोलार्ड ने यह रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले पोलार्ड ने कुल मिलाकर 17 टीमों की तरफ से टी20 मुकाबले खेले हैं।
इसमें वेस्टइंडीज और मुंबई इंडियंस के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स, केप कोबराज, ढाका डायनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर ज़ल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम शामिल है।
पोलार्ड ने 568 टी20 मैचों में एक शतक और 56 अर्धशतक की मदद से 11236 रन बनाने के अलावा 300 विकेट भी लिए हैं। पोलार्ड ने साथ ही 313 कैच भी लिए हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।