भारतीय टीम (India Cricket Team) ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबले में रोमांचक तरीके से हरा दिया। भारतीय टीम को मिली ये जीत और भी खास हो जाती है क्योंकि ये बड़ी जीत दीपावली के मौके पर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने खासतौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) का जिक्र किया जिन्होंने धुआंधार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरूआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। सूर्यकुमार भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर आउट हो गए। भारतीय टीम के चार विकेट काफी जल्दी गिर गए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रन बनाये। पीएम मोदी ने की विराट कोहली की तारीफभारत की जीत के बाद इस वक्त केवल विराट कोहली की ही चर्चा हो रही है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की पारी खेलकर उन्होंने टीम को जिताया वो काफी ऐतिहासिक रही। पीएम मोदी ने भी जब भारतीय टीम को जीत की बधाई दी तो वो भी विराट कोहली का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,भारतीय टीम ने काफी कड़ा मुकाबला अपने नाम किया। आज की जबरदस्त जीत के लिए बधाई। विराट कोहली का खास तौर पर मैं जिक्र करना चाहूंगा जिन्होंने काफी बेहतरीन पारी खेली। आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं।Narendra Modi@narendramodiThe India team bags a well fought victory! Congratulations for an outstanding performance today. A special mention to @imVkohli for a spectacular innings in which he demonstrated remarkable tenacity. Best wishes for the games ahead.14283717819The India team bags a well fought victory! Congratulations for an outstanding performance today. A special mention to @imVkohli for a spectacular innings in which he demonstrated remarkable tenacity. Best wishes for the games ahead.