PM Modi Praises Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के दौरान वैभव सूर्यवंशी के बारे में खूब चर्चा हो रही है। वैभव सूर्यवंशी ने जब से आईपीएल में शतक जडा है, पूरी दुनिया उनकी मुरीद बन गई है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, बेहद कम उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है। पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की दिल खोलकर तारीफ की है, आपको बताते हैं वैभव सूर्यवंशी ने उनकी तारीफ में क्या कहा है।
पीएम मोदी ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खेलो इंडिया युवा खेलो के आयोजन घोषणा की। इस दौरान उनका संदेश उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में विशाल स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के रहने वाले राजस्थान रॉयल्स के बेहद कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की दिल खोलकर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धाटन के दौरान कहा कि मैं आपको क्रिकेट का एक उदाहरण देता हूं हाल ही में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा। इतनी कम आयु में वैभव ने आईपीएल में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया। वैभव के प्रदर्शन के पीछे उनकी कड़ी मेहनत तो है ही लेकिन उनके टैलेंट को बाहर लाने के लिए अलग- अलग लेवल के मैचों ने भी भूमिका निभाई। मोदी जी आगे वैभव की तारीफ करते हुए कहते है कि जो जितना खेलेगा उतना खिलेगा। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं।
इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे।
आईपीएल नीलामी के दौरान से चर्चा में हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की नीलामी के दौरान से चर्चा में ही हैं। वे आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. पहली कुछ पारियों में तो वैभव का बल्ला कुछ खास नहीं चला, लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और केवल 35 बॉल पर शतक पूरा कर लिया।