Suresh Raina praised bonding between Virat Kohli Anushka Sharma: सुरेश रैना और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मैच साथ खेल चुके हैं। ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ में साथ नजर आते हैं। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।रैना ने बताया कि सभी टीमें विराट कोहली की टीम के खिलाफ खेलने से पहले अलग से विराट के लिए मीटिंग करती हैं। वहीं सुरेश रैना ने विराट कोहली की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है। पॉडकास्ट के दौरान सुरेश रैना ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बॉन्डिंग के बारे में बताया।सुरेश रैना ने की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बॉन्डिंग की तारीफ कीसुरेश रैना हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने विराट कोहली की पर्सनल लाइफ के बारे में कई बाते बताईं। रैना ने पॉडकास्ट के दौरान बताया कि विराट कोहली की लाइफ में अनुष्का शर्मा का अहम रोल है। अनुष्का, विराट कोहली के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण शख्स हैं। कोहली जब भी क्रिकेट के मैदान पर होते हैं अनुष्का उन्हें बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित करती हैं। उन्हें घर-परिवार और बच्चों की टेंशन से मुक्त कर स्वतंत्र रुप से खेलने का मौका देती हैं। अनुष्का शर्मा वाइफ के मामले में बेहद अच्छी हैं। विराट कोहली जब पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे, उस वक्त उनके बच्चे छोटे-छोटे थे, लेकिन अनुष्का ने कहा आप जाओ, आप खेलो, मैं सब देख लूंगी। View this post on Instagram Instagram Postशादी के बाद एक्टिंग से बनाई दूरीगौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। फैंस भी दोनों की खूब तारीफ करते हैं वहीं दोनों ने ही एक इंटरव्यू के दौरान एक-दूसरे को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था। शादी के बाद अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग से काफी हद तक दूरी बना ली। अनुष्का अब अपने परिवार का ख्याल रखती हैं। उनके एक बेटी और एक बेटा है।