PM Narendra Modi Spoke to Indian Team After T20 World Cup Win : टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके भारतीय खिलाड़ियों से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए खास पोस्ट किया।
भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 2007 के बाद ये दूसरा मौका है जब भारत ने टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से की बात
टीम इंडिया की इस जबरदस्त सफलता का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया से फोन कॉल पर बात की और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी ने इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए खास पोस्ट किया, जिनका भारत के लिए ये आखिरी टी20 था। उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा,
डियर रोहित शर्मा, आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई दिशा दी है। आपके टी20 करियर को काफी बेहतरीन तरीके से याद रखा जाएगा। इससे पहले भी आज आपसे बात करके काफी प्रसन्नता हुई।
डियर विराट कोहली, आपसे बात करके काफी अच्छा लगा। फाइनल में आपकी पारी शानदार रही। आपने अच्छी तरह से भारत की पारी को एंकर किया। आप हर एक फॉर्मेट में जबरदस्त प्लेयर रहे हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी और मुझे पूरा भरोसा है कि नई जेनरेशन को आप लगातार मोटिवेट करते रहेंगे।
राहुल द्रविड़ के जबरदस्त कोचिंग करियर ने भारतीय क्रिकेट के लिए सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने जिस तरह का समर्पण दिखाया, स्ट्रैटजी बनाई और सही टैलेंट को जिस तरह से निखारा, उसकी वजह से पूरी टीम का कायाकल्प हो गया। उनके योगदान और जेनरेशन को प्रेरित करने के लिए भारत उनका आभारी है। उनको वर्ल्ड कप उठाते हुए देखकर हमें काफी खुशी हो रही है।