Poonam Pandey Controversial Statement 2011 World Cup: भारतीय अभिनेत्री पूनम पांडे देश का विवादित और काफी चर्चित नाम हैं। पब्लिसिटी पाने के चक्कर में पूनम पांडे अपने करियर की शुरुआत में एक से एक बड़े दावे करती थीं। अपने ऐसे दावों के चक्कर में पूनम पांडे कई बार मुसीबतों में भी घिर चुकी हैं। इसी साल की शुरुआत में पूनम पांडे ने अपनी मौत का स्वांग रचा था। यहां तक कि हर जगह यह खबर छा गई थी, पूनम पांडे इस दुनिया में नहीं रहीं। वहीं दो दिन बाद सामने आकर पूनम पांडे ने अपनी मौत की वजह का खुलासा किया था। वहीं महीनों बाद पूनम पांडे एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं। उनका एक वीडियो हाल ही में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक किस्सा बता रही हैं।
साल 2011 विश्व कप के दौरान पूनम पांडे ने एक वादा किया था कि अगर भारत जीत जाएगा तो वह अपने कपड़े उतार देंगी। उनका ये वादा काफी विवादों में रहा था। हालांकि, जब टीम इंडिया के तत्कालीन विश्व चैंपियन कप्तान ने उनका ये वादा सुना तो उनका रिएक्शन क्या रहा, इसका एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है।
गेम में मसाला होना जरुरी है...
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस पूनम पांडे ने तेरह साल पुराने वाक्ये का खुलासा करते हुए बताया कि 2011 विश्व कप को लेकर पूनम पांडे ने ये वादा किया था कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो वह अपने सारे कपड़े उतार देंगी। हालांकि, पूनम पांडे ने ऐसा नहीं किया, ये सिर्फ पॉपुलैरिटी के लिए बयान दिया गया था, लेकिन उनके इस वादे के बारे में जब धोनी को पता चला तो उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि गेम में थोड़ा मसाला होना जरुरी है। पॉडकास्ट के दौरान पूनम पांडे ने कहा, पब्लिसिटी पाने के लिए उनका ये स्टंट उनके बेहद काम आया था।
सत्रह साल की उम्र में दिया था यह बयान
बता दें कि साल 2011 विश्व कप के दौरान जब पूनम पांडे ने भारत की खिताबी जीत को लेकर अपने कपड़े उतारने का वादा किया था, तब उनकी उम्र महज 17 साल थी। पूनम पांडे के इस बयान से उनके परिवार और फैंस काफी नाराज हुए थे। इस बयान के बाद पूनम पांडे ने खूब फेम कमाया और बॉलीवुड में डेब्यू किया।