इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes series) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हैरी ब्रूक का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 के दौरान अच्छा नहीं रहा था और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि ब्रूक का मानना है कि आईपीएल के खराब परफॉर्मेंस का असर एशेज सीरीज में नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम का माहौल काफी जबरदस्त है और यहां पर वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रूक को आईपीएल ऑक्शन के दौरान 13.25 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था और उम्मीद लगाई थी कि वह कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे, जैसा इंग्लैंड के लिए कर रहे थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। बीते सीजन वह 11 मुकाबलों में 190 रन ही बना पाए। एक मुकाबले में शतक आया लेकिन बाकी के मुकाबलों में उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा। वो लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट हो गए और इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया।
इंग्लैंड टीम का माहौल आईपीएल के मुकाबले काफी अलग है - हैरी ब्रूक
अब एशेज सीरीज में उन्हें खेलना है और ब्रूक का मानना है कि ये फॉर्मेट आईपीएल से काफी अलग है। इसी वजह से वो इसमें बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
ये फॉर्मेट काफी अलग है और माहौल भी यहां पर काफी अलग है। मैंने कई बार कहा है कि यहां का माहौल सबसे बेस्ट है और मैं बिना डरे खुलकर खेलने वाला हूं। ऑस्ट्रेलिया दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीता है। मैं हमेशा से ही बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ खेलना चाहता था। इसलिए मैं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स का सामना करने को देख रहा हूं और अपने आपके लिए एक चुनौती पेश करना चाहता हूं।