आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। यहां तक कि उन्होंने एक शतक भी लगाया था। प्रभसिमरन सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके करियर में युवराज सिंह का रोल काफी अहम रहा है और उनकी वजह से उनको काफी सफलता मिली है।
प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों पर 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावा और भी कई मैचों में प्रभसिमरन ने जबरदस्त पारियां खेली थीं।
युवराज सिंह ने मुझे काफी मोटिवेट किया था - प्रभसिमरन सिंह
दिग्गज बल्लेबाज के मुताबिक उन्हें अपने करियर में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से काफी कुछ सीखने का मौका मिला। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया,
जब मैंने मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था तो युवराज सिंह उस वक्त टीम में थे। मैं उनसे काफी डरता था। मैं इतने बड़े खिलाड़ी के साथ खेल रहा था। हालांकि धीरे-धीरे ये डर गायब हो गया। उन्होंने मेरे गेम में जरुर कुछ देखा होगा और इसके बाद मुझे बुलाकर साथ में प्रैक्टिस किया। उन्होंने एक कोच की तरह हमसे प्रैक्टिस नहीं करवाई बल्कि हमेशा भाई की तरह रखा। इसी वजह से उनसे बात करना काफी आसान हो जाता है।
पिछले सीजन मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मैं कुछ मैचों में जल्दी आउट हो गया। हालांकि टूर्नामेंट खत्म होने तक मैं सेकेंड हाईएस्ट स्कोरर था। उन दो मैचों के बाद मैंने युवराज सिंह से बात की थी और उन्होंने मुझे बताया कि अगर तुम दो मैचों में फ्लॉप भी हो गए हो तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि अगर एक बार रन बनाना शुरु कर दिया तो फिर इसे कवर कर लोगे। हमारी काफी लंबी बातचीत हुई थी। अगर इतना बड़ा खिलाड़ी आपको मोटिवेट करता है तो फिर कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है।