Akash Deep replacement in Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चल रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज के चार टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब 5वां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। इस अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजर वापसी पर है और सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले इस आखिरी टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज आकाशदीप बाहर हो गए हैं। यह स्टार तेज गेंदबाज बैक में तकलीफ की वजह से सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएगा। ऐसे में उनकी जगह अब कौन लेगा, ये भी एक बड़ा सवाल है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारतीय टीम के वो 3 खिलाड़ी जो सिडनी टेस्ट में आकाशदीप को कर सकते हैं रिप्लेस।
3. ध्रुव जुरेल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में पर्थ टेस्ट मैच में मिले मौके के बाद बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से उनकी वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं। जुरेल को सिडनी टेस्ट मैच में आकाशदीप के स्थान पर टीम में शामिल कर बल्लेबाजी को मजबूत किया जा सकता है। लेकिन जुरेल के शामिल होने पर ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। क्योंकि उन्हें फिर तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करनी होगी।
2. हर्षित राणा
टीम इंडिया के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को मौका मिला और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज भी कर लिया। हर्षित राणा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों ही टेस्ट मैच में मौका मिला, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। अब दिल्ली के इस गेंदबाज को सिडनी में फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा काफी समय से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम के साथ मौजूद हैं। वो भारत-ए के लिए खेले, जिसके बाद टीम इंडिया का भी हिस्सा बने। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें अब तक इस टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिल सका है। लेकिन आखिरी टेस्ट में उन्हें आकाशदीप की रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है।