Prasidh Krishna And Joe Root Heated Argument: ओवल टेस्ट का दूसरा दिन अभी तक काफी एक्शन वाला रहा है। एकतरफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरूआती आधा घंटे कहर बरपाया और भारत की पारी को 224 पर समेट दिया। इसके बाद, बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ दी। हालांकि, लंच से पहले डकेट आउट हो गए और फिर और दूसरे सत्र की शुरुआत के कुछ देर बाद क्रॉली भी चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आपस में तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान अंपायर्स ने प्रसिद्ध को चेतावनी देने का काम किया। प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट आपस में भिड़े22वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली को आउट किया। इसके बल्लेबाजी के लिए जो रूट आए। ओवर की पांचवीं गेंद जबरदस्त रही और रूट के बल्ले के किनारा लेने से बच गई। इस पर प्रसिद्ध ने रूट को कुछ शब्द कहे। इंग्लिश बल्लेबाज भी ने भी तुरंत रिएक्ट किया और गेंदबाज की तरफ आगे बढ़कर कुछ कहते हुए नजर आए। अगली गेंद पर रूट ने गली के फील्डर को चकमा देकर बेहतरीन चौका बटोरा और इसके बाद इन दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। मामले को बढ़ता देखा अंपायर कुमार धर्मसेना ने प्रसिद्ध कृष्णा से बात की और इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वहां पहुंच गए। दूसरे अंपायर अहसान रजा भी वहां नजर आए। धर्मसेना ने फिर कप्तान शुभमन गिल से भी बात की और आखिरी में केएल राहुल से बातचीत करते दिखे। राहुल नाखुश नजर आ रहे थे और धर्मसेना से किसी चीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे।23वें ओवर के दौरान अंपायर अहसान रजा को जो रूट से बात करते देखा गया। शायद रूट को भी रजा कुछ समझा रहे थे और इस दौरान मोहम्मद सिराज वहां पास जाकर ताली बजाते नजर आए। इस दौरान सिराज की तरफ देखकर रूट मुस्कुराए। बता दें कि गस एटकिंसन के 5 विकेट हॉल की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को कल के स्कोर में सिर्फ 18 रनों का ही इजाफा करने दिया। जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 150 के करीब स्कोर बना लिया था।