Prasidh Krishna Poor Bowling, ENG vs IND: भारत की युवा टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन एजबेस्टन में हो रहा है, जिसमें आज तीसरे दिन का खेल जारी है। मुकाबले में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 5 विकेट झटक कर इंग्लैंड टीम पर अच्छा-खासा दबाव बना लिया था, जिसे रिलीज करने का काम प्रसिद्ध कृष्णा ने किया है। जो पहले टेस्ट की तरह इस मुकाबले में भी बेअसर नजर आ रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले टेस्ट में भले ही 5 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन उन्होंने दोनों पारियों में 6 से ऊपर की औसत से रन लुटाए थे। टेस्ट में इस औसत से रन खर्च करना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी शर्मनाक है। हालांकि, इस तरह के आंकड़ों के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा कायम रखा और दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में भी मौका दिया, जिसका वो फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं।
जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर की पिटाई
प्रसिद्ध एजबेस्टन टेस्ट में अभी तक कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, लेकिन रन लुटाने के मामले में उन्होंने कोई कंजूसी नहीं की। इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में जेमी स्मिथ ने इस गेंदबाज को जमकर धोया और 23 रन बटोरे। इस ओवर में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। प्रसिद्ध की गेंदबाजी देखकर भारतीय फैंस को काफी निराशा हुई।
प्रसिद्ध अपनी खराब गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए हैं। कई फैंस उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग भी कर रहे हैं। आइए प्रसिद्ध को लेकर आए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:
(प्रसिद्ध कृष्णा को कर्नाटक और भारतीय टीम से बाहर किया जाना चाहिए।)
(प्रसिद्ध कृष्णा अगर एक छोर से गेंदबाजी करते रहे तो आज शाम तक इंग्लैंड को 587 रन तक पहुंचा सकते हैं।)
गौरतलब हो कि जब दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने आई थी, तब सोशल मीडिया पर ज्यादातर फैंस डिमांड करते नजर आए थे कि उन्हें प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए था। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या प्रसिद्ध अगले मैचों में प्लेइंग 11 में बरकरार रहते हैं या नहीं।