#1. भारत
टीम इंडिया को 2019 के विश्व कप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बात में बिलकुल भी अतिशयोक्ति नहीं है कि वर्तमान भारतीय टीम की तुलना में ज्यादा बेहतर टीम इस वक्त विश्व क्रिकेट में मौजूद नहीं है। 1983 में श्री कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीतने के बाद भारत के पास कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में तीसरी बार इस खिताब को हासिल करने का सुनहरा अवसर है।
भारतीय टीम में कप्तान कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज उपलब्ध है। खास कर जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज की मौजूदगी से भारत को मजबूती मिलेगी। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जादुई स्पिन गेंदबाजी का जवाब ढूंढने में विश्व के ज्यादातर बल्लेबाज नाकाम रहे है। इतने सारे मजबूत पक्षों के बावजूद मध्य क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी का फॉर्म फिलहाल चिंता का विषय बना हुआ है।
संभावित XI:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।