#8. बांग्लादेश
बांग्लादेश को विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बडा उलटफेर करने की क्षमता रखने वाली टीम माना जाता रहा है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने घर पर दौरा करने वाली ज्यादातर टीमों को एकदिवसीय श्रृंखला में मात दी है। विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन भले ही इतना प्रभावशाली नहीं रहा है, मगर बांग्लादेश इस वक्त अपने सुनहरे दौर से गुजर रही है इस बात को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
2019 के विश्व कप में भी बांग्लादेश के पास अपनी क्षमता को सिद्ध करने का बेहतरीन अवसर होगा जिसे वे बिलकुल भी गंवाना नहीं चाहेंगे। विश्व कप 2015 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के बाद वर्ष 2017 में इंग्लैंड में आयोजित की गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी बांग्लादेश ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था।
संभावित XI:
तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल होसैन।