#3. पाकिस्तान
पाकिस्तान को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जबरदस्त सफलता के बाद हर कोई उन्हें मजबूत टीम के रूप में देख रहा है। हालांकि भारत के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीतने के बाद पाकिस्तान का प्रदर्शन वनडे में पिछले साल काफी निराशाजनक रहा है।
एशिया कप में भी साधारण प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन उनके पास फखर जमान और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज उपलब्ध है। दूसरी ओर हसन अली और मोहम्मद आमीर की तेज गेंदबाजी भी पाकिस्तान का मजबूत पक्ष माना जा रहा है। पकिस्तान हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखता आया है। इस बार भी, पाकिस्तानी दर्शक यही उम्मीद करेंगे की उनकी टीम, बीते कुछ सीरीज प्रदर्शन को भुला कर, विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
संभावित XI:
फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शादाब खान, हसन अली, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद आमिर।