#2. इंग्लैंड
2015 विश्व कप में मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड की टीम ने जिस प्रकार वापसी की है वो वाकई में प्रशंसनीय है। कप्तान इयोन मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड वनडे क्रिकेट की सबसे शक्तिशाली टीम के रूप में 2019 के विश्व कप में प्रवेश करेंगी यह कहना गलत नहीं होगा। भारत के अलावा अगर किसी दूसरी टीम को 2019 का वर्ल्डकप जीतने के लिए फेवरिट माना जा रहा हो तो निसंदेह वह टीम इंग्लैंड ही है।
इंग्लैंड की टीम में ओपनर्स से लेकर नीचले मध्य क्रम तक सभी बल्लेबाजों के पास आक्रामक रवैये से बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। ऊपर से ऑलराउंडर खिलाड़ियों की इंग्लैंड की टीम में कोई कमी नहीं है। गेंदबाजी में जोफरा आर्चर के शामिल होने के बाद इंग्लैंड बेहद खतरनाक टीम बनकर उभरेगी। आर्चर को डेथ ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता है, ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी तैयारियां पूर्ण कर दी है।
संभावित XI:
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वॉक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट।