IPL 2020 - कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अनुमानित विदेशी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

इस साल की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने कुछ बड़े नामों को अपनी टीम में जोड़ा है और इसके लिए उन्होंने बहुत पैसे भी खर्च किए हैं। इस दौरान टीम ने विदेशी खिलाड़ियों पर भी बड़े दांव खेले हैं, और ऐसे में अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात हो तो यह टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों के साथ काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

इयोन मॉर्गन और पैट कमिंस जैसेे विदेशी खिलाड़ियों को कोलकाता ने भारी रकम देकर टीम में शामिल किया है। इसके अलावा कोलकाता के पास बल्लेबाज मे आंद्रे रसेल और टॉम बैंटन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के अलावा क्रिस ग्रीन और सुनील नारायण जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी मौजूद हैं।

गेंदबाजी में टीम के पास कमिंस और लोकी फर्ग्यूसन जैसे विकल्प मौजूद हैं। टीम के पास विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प तो काफी मौजूद हैं और ऐसे में देखना होगा कि किन चार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है।

यह भी पढ़े: किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अनुमानित विदेशी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको चार ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल कोलकाता की शुरुआती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं:

#1 इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन
इयोन मॉर्गन

5.25 करोड़ की भारी रकम के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा बने इयोन ने मध्यक्रम में खेलते हुए टी-20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके अलावा वो मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं। पिछले सीजन कोलकाता को बल्लेबाजी के मध्यक्रम में काफी समस्याएं हुई थी और ऐसे में इस साल मोर्गन मध्यक्रम की समस्या को दूर करते हुए नजर आएंगे और इसमें कोई संदेह नहीं कि अपने अनुभव के साथ वह विदेशी खिलाड़ी के रूप में इस टीम में जरूर नजर आएंगे।

#2 पैट कमिंस

पैट कमिंस
पैट कमिंस

सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी के रूप में 15.50 करोड़ की भारी रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा बने कमिंस से इस साल कोलकाता को काफी उम्मीदे हैं। उनके पीछे लगाई गई इस भारी रकम को देखकर यह बात साफ होती है कि कोलकाता उन्हें जरूर अपने मुख्य खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखेगी और वह भी अपने ऊपर लगाई गई रकम का पूरा हिसाब अदा करना चाहेंगे, ऐसे में उनका टीम में खेलना लाजमी है। बतौर गेंदबाज कमिंस का प्रदर्शन पिछले साल से लगातार सराहनीय रहा है।

#3 आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में 204.81 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल कोलकाता के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आए थे। रसेल ने पिछले साल आईपीएल में कोलकाता को कुछ मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताये थे। रसेल अपने ऑलराउंड खेल की वजह से इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। रसेल के प्रभाव को देखते हुए उनका खेलना बिलकुल तय हैं।

#4 सुनील नारेन

सुनील नारेन
सुनील नारेन

आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 143 रन बनाने के साथ साथ 10 विकेट लेने वाले सुनील नारेन कोलकाता टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं। सुनील न केवल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाते हैं बल्कि अपनी गेंदबाजी में बहुत ही कम रन भी खर्च करते हैं और प्रमुख खिलाड़ियों की विकेट भी चटकाते हैं।

सुनील ने लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा किया है और यही कारण है कि कोलकाता ने हमेशा उन पर भरोसा जताया है और इस साल भी वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को 2014 के बाद फिर से एक बार खिताब जिताने के इरादे से मैदान मे उतरेंगे।

Quick Links