IPL 2020 - सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अनुमानित विदेशी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन

सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद

#3 राशिद खान

राशिद खान 
राशिद खान

2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बने राशिद खान ने अपनी लेग स्पिन से कई दिग्गज खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है। इसके अलावा राशिद खान ने टीम के लिए अंत में आकर कुछ विस्फोटक पारियां भी खेली हैं। राशिद खान की सबसे बड़ी खासियत यह रहती है कि अगर उन्हें विकेट ना भी मिले तो भी वह रन बिल्कुल नहीं खर्च करते और ऐसे में हैदराबाद टीम राशिद खान से इस साल भी करामात की उम्मीद करेगी और उन्हें प्लेइंग XI में जरूर मौका देगी।

#4 केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

पिछले सीजन हैदराबाद के कप्तान रहे केन विलियमसन का साल 2018 बहुत ही अच्छा रहा था, हालांकि 2019 में विलियमसन ने टीम के लिए उतने मुकाबले नहीं खेलें परंतु इसमें कोई शक नहीं कि विलियमसन टी-20 क्रिकेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विलियमसन ने अपनी कप्तानी में साल 2018 में हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था और खुद भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

साल 2019 में भले ही विलियमसन ने उतने मुकाबले नहीं खेले लेकिन इस साल हैदराबाद वॉर्नर और जॉनी के साथ विलियमसन को जोड़कर टीम और मजबूती के साथ मैदान पर उतर कर खिताब की दौड़ में आगे बढ़ना चाहेगी।

Quick Links