ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई पाकिस्तान ने चार दिवसीय टूर मैच में प्राइम मिनिस्टर XI (PM XI vs AUS) का सामना किया, जो ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। अंतिम दिन बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने कप्तान शान मसूद के दोहरे शतक की मदद से 391/9 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी, जवाब में प्राइम मिनिस्टर XI ने भी मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 367/4 का स्कोर बनाया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और ओपनर इमाम-उल-हक़ 9 रन बनाकर 18 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से अब्दुल्लाह शफीक (38) ने शान मसूद के साथ मिलकर स्कोर को 70 के पार पहुँचाया। शफीक 38 रन बनाकर 76 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। बाबर आज़म ने भी 40 रनों की पारी खेली और 168 के स्कोर पर आउट हुए। पाकिस्तान ने 63 ओवर में 200 रन पूरे किये और कुछ देर बाद शान मसूद ने भी अपना शतक पूरा किया।
सऊद शकील ने 13 और सरफ़राज़ अहमद ने 41 रनों की पारी खेली। पुछल्ले बल्लेबाजों से कुछ खास योगदान नहीं आया लेकिन शान मसूद ने मोर्चा संभाले रखा और पहले 150 का आंकड़ा पार किया और फिर अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। उन्होंने 298 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेली। खुर्रम शहज़ाद ने 6 रन बनाये और उनके आउट होते ही पाकिस्तान ने 116.2 ओवर में अपनी पारी घोषित कर दी।
जवाबी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट की जोड़ी ने 96 रनों की शुरुआत दिलाई। हैरिस अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हो गए। बैनक्रॉफ्ट ने अर्धशतक जड़ा लेकिन ज्यादा देर नहीं टिके और 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहाँ से मैट रेनशॉ और कैमरन ग्रीन ने स्कोर को 198 तक पहुँचाया। ग्रीन ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने भी 40 रनों का योगदान दिया। रेनशॉ ने 251 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 136 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्यू वेब्स्टर ने भी 21 रनों की नाबाद पारी खेली। तीसरे दिन के स्टंप तक प्राइम मिनिस्टर XI ने 141 ओवर खेले थे और पाकिस्तान के स्कोर से 24 रन पीछे थी। अंतिम दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ और मुकाबला ड्रॉ रहा।