ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स का धाकड़ प्रदर्शन, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने की शानदार गेंदबाजी 

PMs XI v West Indies
PMs XI v West Indies

ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs WI) पर गई वेस्टइंडीज अपना दूसरा टूर गेम प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ कैनबरा में खेल रही है। चार दिवसीय मैच का आज पहला दिन था। दिन का खेल समाप्त होने तक प्राइम मिनिस्टर XI ने 893 ओवर में 297/9 का स्कोर बना लिया था। टीम के टॉप ऑर्डर ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन मध्यक्रम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्राइम मिनिस्टर XI की शुरुआत शानदार रही। मैट रेनशॉ और मार्कस हैरिस की ओपनिंग जोड़ी ने डटकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। यह साझेदारी 134 के कुल स्कोर पर टूटी और हैरिस 73 रन बनाकर जेडन सील्स का शिकार बने। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आये हेनरी हंट कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। रेनशॉ शतक के करीब बढ़ रहे थे लेकिन 81 के निजी स्कोर पर चलते बने। कप्तान जोश इंगलिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आरोन हार्डी ने 23 रन बनाए। मध्यक्रम में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन बनाये। निचले क्रम में एश्टन एगर ने भी 33 रनों की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और दिन का खेल समाप्त होने तक मार्क स्टेकेटी बिना खाता खोले मौजूद थे। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये। रोस्टन चेस भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

प्राइम मिनिस्टर : मार्कस हैरिस, मैट रेनशॉ, हेनरी हंट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश इंगलिस (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन हार्डी, एश्टन एगर, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, मार्क स्टेकेटी, टॉड मर्फी।

वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), टैग नारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, एनक्रूमाह बोनर, डेवोन थॉमस, काइल मेयर्स, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडेन सील्स।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar