कैनबरा में खेले जा रहे टूर मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए थे। क्रीज पर क्रेग ब्रैथवेट 19 और टैग नारायण चंद्रपॉल 15 रन बनाकर नाबाद हैं। अंतिम दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 274 रन बनाने होंगे। इससे पहले आज वेस्टइंडीज की पहली पारी 235 पर सिमट गई थी और प्राइम मिनिस्टर XI ने अपनी दूसरी पारी में 221/4 का स्कोर बनाकर कैरेबियाई टीम के सामने 309 रन का लक्ष्य रखा था।
आज वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर में महज एक रन जोड़ा और उनकी पारी 92.3 ओवर में 235 के स्कोर पर सिमट गई। अल्ज़ारी जोसेफ 14 रन बनाकर आउट हुए । वहीं जेडन सील्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। प्राइम मिनिस्टर XI के लिए जोएल पेरिस, मार्क स्टेकेटी और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
अपनी दूसरी पारी में प्राइम मिनिस्टर XI को दो शुरूआती झटके लगे। मार्कस हैरिस 5 और हेनरी हंट 2 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी शतकीय साझेदारी की। हैंड्सकॉम्ब 75 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जोश इंगलिस दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि, रेनशॉ ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। वह 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ आरोन हार्डी भी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के लिए चार अलग-अलग गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में संभल कर शुरुआत की। क्रेग ब्रैथवेट और टैग नारायण ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और खेल समाप्त होने तक 16 ओवर में 35 रन बनाये।