ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs WI) पर आई वेस्टइंडीज का कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेला गया चार दिवसीय टूर गेम ड्रॉ रहा। मैच के अंतिम 309 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 277/8 स्कोर बना चुकी थी, तभी आपसी सहमति से मैच को ड्रॉ के रूप में समाप्त करने का निर्णय लिया गया। वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज टैग नारायण चंद्रपॉल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले आज वेस्टइंडीज ने 35/0 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और चार रन जुड़ते ही टीम को क्रेग ब्रैथवेट के रूप में पहला झटका लगा। वह 20 रन बनाकर माइकल नेसर का शिकार बने। एनक्रूमाह बोनर कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हुए। मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले टैग नारायण चंद्रपॉल ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और 56 रन बनाये। 177 के कुल स्कोर पर काइल मेयर्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेवोन थॉमस ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन बनाये। जोशुआ डी सिल्वा 52 रन बनाकर नाबाद रहे। निचले क्रम में अल्ज़ारी जोसेफ ने भी 31 रन बनाये। इस तरह वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 106.5 ओवर में 277/8 का स्कोर बनाया।
इससे पहले प्राइम मिनिस्टर XI ने अपनी पहली पारी में 322 रन बनाये थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 235 पर सिमट गई थी। इसके बाद प्राइम मिनिस्टर XI ने अपनी दूसरी पारी में 221/4 का स्कोर बनाकर कैरेबियाई टीम के सामने 309 रन का लक्ष्य रखा था।
वेस्टइंडीज को अब 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जायेगा। वहीं दूसरा टेस्ट 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।