पृथ्वी शॉ अहम टूर्नामेंट के लिए प्रमुख टीम के बने कप्तान

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर, दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने नॉक आउट मुकाबलों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नॉक आउट के मैच 7 मार्च से दिल्ली में खेले जाएंगे। लीग स्टेज में मुंबई की टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की। एलीट ग्रुप डी में मुंबई ने अपने सभी पांचो मुकाबले जीते।

मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ के अलावा यशस्यी जायसवाल, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सरफराज खान और युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। बॉलिंग अटैक की अगर बात करें तो धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी और आकाश पारकर जैसे गेंदबाज टीम में हैं।

ये भी पढ़ें: अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर ने रविंद्र जडेजा की इंजरी को लेकर दी प्रतिक्रिया

पृृथ्वी शॉ ने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है

पृथ्वी शॉ ने लीग मुकाबलों में अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त तरीके से दोहरा शतक जड़ा था। हालांकि टीम को सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर की कमी काफी खलेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई की पूरी टीम इस प्रकार है

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्यी जायसवाल, अखिल हेरवाडकर, सिद्धेश लाड, धवल कुलकर्णी, सरफराज खान, आदित्य तारे (विकेटकीपर), चिन्मय सुतार, हार्दिक तैमोर, शिवम दुबे, आकाश पारकर, आतिफ अट्टारवाला, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, सैराज पाटिल, सुजीत नायक, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, अमान खान, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत और मोहित अवस्थी।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ शतक लगा सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now