18 साल में डेब्यू, फिर डोपिंग से रोड पर बवाल तक कई विवादों में फंसा भारतीय क्रिकेटर; अब टीम में आने को तरस रहा 24 वर्षीय खिलाड़ी

पृथ्वी शाह
टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर ( photo credit: instagram/prithvishaw)

Indian Cricketer Controversies: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों युवाओं की लाइन लगी है। खासतौर से आईपीएल में जलवा दिखाने वाले खिलाड़ी इन दिनों टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज में अभिषेक शर्मा ने डेब्यू किया और अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मुकाबले में शतक जड़ दिया। उधर रियान पराग ने भी एक महीने के अंदर वनडे व टी20 दोनों में इंटरनेशनल कैप हासिल की। मगर इन्ही युवाओं की तरह एक और ऐसा खिलाड़ी था जिसने महज 18 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और शतक के साथ इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। मगर आज वो खिलाड़ी गुमनाम है, गायब है...सेलेक्टर उसे चुनना नहीं चाहते हैं। आइए जानते हैं कौन है वो क्रिकेटर:-

करियर की शुरुआत में हुई दिग्गजों से तुलना

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं। पृथ्वी एक बेहद ही टैलेंटेड और शानदार खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया में आए थे। 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया और शतक से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। लेकिन शुरुआती एक दो पारियों के बाद उनके करियर का ग्राफ अचानक गिरने लगा। शुरुआत में जहां इस खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से तुलना होती थी। वहीं आज ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने को तरस रहा है।

एक नहीं अनेक विवादों में फंसे पृथ्वी शॉ

आपको बता दें कि सबसे पहले पृथ्वी के करियर ने मोड़ तब लिया जब 2019 में डोपिंग में वह फंसे। उन्होंने एक ऐसे सिरप का सेवन किया जो प्रतिबंधित पदार्थों वाला था और वह डोप टेस्ट में फेल हो गए। इसके बाद उनके ऊपर बीसीसीआई ने बैन लगा दिया। हालांकि, बाद में उनकी फिर से टीम में वापसी हुई और बैन हट गया। फिर 2020 में 36 रन पर टीम इंडिया के एडिलेड टेस्ट में ऑल आउट होने के बाद वह टीम से बाहर हो गए। यहां से फिर जब वापसी के मौके आए तो उनकी इंजरी उनकी राह की बाधा बन गई।

लॉकडाउन में तोड़े नियम, इंफ्लुएंसर के साथ रोड पर बवाल

इतना होने के बाद भी शॉ के जीवन में शांति नहीं आई। 2021 में वह रोड के रास्ते लॉकडाउन के दौरान गोवा जा रहे थे। जबकि उस वक्त सभी कुछ बंद था। यहां नियमों के उल्लंघन के मामले में वह फंस गए। उसके बाद 2023 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल और उसके दोस्तों के साथ उनका रोड पर जो बवाल हुआ उसने काफी सु्र्खियां बटोरीं। इस मामले में उनकी कार भी तोड़ दी गई थी। हालांकि, इस केस में सपना और उसके दोस्तों पर ही केस दर्ज हुआ था। मगर विवादों ने शॉ का पीछा नहीं छोड़ा। इसी दौरान उनकी कद कांठी और बढ़ता वजन भी उनके करियर में रुकावट लाने लगा। यही कारण है कि आज वह टीम इंडिया में जगह बनाने को तरस रहे हैं।

टीम इंडिया के लिए कितने मैच खेले शॉ?

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए 2018 में टेस्ट, 2020 में वनडे और 2021 में टी20 डेब्यू किया था। टेस्ट में अपनी पहली पारी में ही शतक से करियर शुरू करने वाले शॉ ने कुल 9 पारियां खेलकर 339 रन बनाए। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे और टी20 में उनके आंकड़े खास नहीं हैं। 6 वनडे में उनके नाम सिर्फ 189 रन बिना किसी शतक और अर्धशतक के दर्ज हैं। तो टी20 इंटरनेशनल में एक मैच खेला उन्होंने और डक पर आउट हो गए। यानी टी20 इंटरनेशनल में शॉ का खाता भी अभी तक नहीं खुला है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now