Riyan Parag first odi wicket: श्रीलंका और भारत (SL vd IND) की टीमें तीसरे वनडे में आमने-सामने हैं, जो कि कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रियान पराग का वनडे डेब्यू हुआ है, जो कि सीरीज के पहले दोनों मैचों में बेंच गर्म करते नजर आये थे। रियान ने गेंदबाजी करते हुए अपना पहला विकेट हासिल करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रियान पराग ने अविष्का फर्नांडो को बनाया अपना शिकार
दरअसल, रियान पराग ने अपना पहला विकेट श्रीलंका टीम की पारी के 36वें ओवर में हासिल किय। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सेट बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो को अपना शिकार बनाया। फर्नांडो एलबीडबल्यू आउट हुए। हालांकि, उन्होंने रिव्यु लिया था जो कि भारत के पक्ष में गया था।
इसी के रियान वनडे करियर में पहले विकेट के तौर पर सर्वोच्च स्कोर वाले बल्लेबाज को आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। रियान ने फर्नांडो को 96 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ 4 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज को सईद अनवर को 95 के स्कोर पर आउट किया था। अनवर वनडे फॉर्मेट में राहुल के पहले शिकार थे। राहुल ने अपने वनडे करियर में कुल 4 विकेट हासिल किए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं, उन्होंने 2018 में दुबई में खेले गए वनडे मैच में हांगकांग के बल्लेबाज निजाकत खान को 92 रन पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी।
पूर्व भारतीय गेंदबाज एस वेंकटराघवन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 1974 में लीड्स में खेले गए वनडे मुकाबले में जॉन एडरिच को 90 के स्कोर पर आउट करते हुए इस फॉर्मेट में अपने विकेटों का खाता खोला था।
गौरतलब हो कि रियान पराग को अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। उनके अलावा ऋषभ पंत भी आज का मैच खेल रहे हैं। वह केएल राहुल की जगह टीम में आए हैं, जो पहले दोनों मैचों में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोल हुए थे।