SL vs IND: रोहित शर्मा ने केएल राहुल को किया बाहर, नए खिलाड़ी का हुआ डेब्यू; टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव 

चरित असलंका और रोहित शर्मा (Photo Credit: Facebook/ Sri Lanka Cricket)
चरित असलंका और रोहित शर्मा (Photo Credit: Facebook/ Sri Lanka Cricket)

Sri Lanka vs India 3rd ODI Toss: श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है। सीरीज के नतीजे के लिहाज से इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका ने अकीला धनंजय की जगह महीश तीक्षणा को मौका दिया है। वहीं, टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत आए हैं और अर्शदीप सिंह की जगह रियान पराग को मौका मिला है, जिनका यह डेब्यू मुकाबला होगा।

मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीतने वाले असलंका ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। विकेट पिछले दो मैच की तरह ही लग रहा है। खिलाड़ी वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। हम अच्छी स्थिति में हैं। हम उसी तरह से जारी रखना चाहते हैं। एक कप्तान के तौर पर मैं देखना चाहता हूं कि इस पिच पर कोई शतक बनाता है या नहीं।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पिछले दो मैचों में चुनौती मिली है। यह स्पष्ट है कि हमें बल्ले और गेंद के साथ क्या करने की जरूरत है। हमने इसे सही करने का प्रयास किया है। हम जानते हैं कि एक ग्रुप uके रूप में क्या करने की आवश्यकता है। आपको विरोधी टीम को श्रेय देना होगा, वे अच्छा खेले और स्थिति को अच्छी तरह से समझा। हमारे लिए सुधार करने का एक और मौका।

दोनों टीम की प्लेइंग 11

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानागे, कमिंडू मेंडिस, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो, जेफ्री वेंडरसे।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

बता दें कि सीरीज में श्रीलंका ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का पहला मैच टाई हुआ था और दूसरे में टीम इंडिया को 32 रन से हार मिली थी। ऐसे में उसके पास मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका होगा, जबकि टीम इंडिया का प्रयास बराबरी का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now