Riyan Parag ODI Debut: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में रियान पराग को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है। मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रियान पराग को डेब्यू कैप सौंपी। बता दें, अपने आदर्श कोहली से डेब्यू कैप पाकर रियान भी बेहद खुश नजर आए। वहीं इस दौरान कोहली ने अपनी स्पीच से रियान पराग का हौसला भी बढ़ाया।
'रियान तुम स्पेशल हो'
विराट कोहली ने रियान पराग को डेब्यू कैप देते हुए कहा, "रियान सबसे पहले तो तुम्हें टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच खेलने के लिए शुभकानाएं। आजकल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ जिम्मेदारी भी देखी जाती है। तुम्हारे अंदर सेलेक्टर्स को भी कुछ ख़ास दिखा होगा। तुम स्पेशल हो, तुमको टीम में चुना गया है। तुम्हारे अंदर भारत के लिए मैच विजेता बनने की क्षमता है।"
इसके अलावा असम क्रिकेट की तरफ से पोस्ट शेयर करके कहा गया कि एक ऐसा पल जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। रियान पराग का वनडे डेब्यू एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जिसे उनके आदर्श और प्रेरणास्रोत विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने के बाद और भी अविस्मरणीय बना दिया गया।
तीसरे वनडे में बदल गई टीम इंडिया
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया बदली-बदली दिखाई दी। इस मैच को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव देखने को मिले। तीसरे मैच से केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को बाहर रखा गया है। जबकि ऋषभ पंत और रियान पराग को टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में तो चयन हुआ था लेकिन अभी तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था।
केएल राहुल की हुई छुट्टी
वनडे सीरीज को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। लेकिन इस सीरीज में केएल राहुल कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। बल्लेबाजी में राहुल एकदम फ्लॉप साबित हुए। दूसरे वनडे मैच में शून्य पर आउट होने के बाद उनको टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी थी। वहीं, अब तीसरे वनडे में उनको जगह नहीं मिली है।