Prithvi Shaw share sad instagram story: पृथ्वी शॉ को एक समय भारत का उभरता हुआ सितारा माना जाता था। उनको लेकर कहा जाता था कि वह आने वाले दिनों में भारतीय टीम के बड़े बल्लेबाज होंगे और टीम की अगुआई तक करेंगे। लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस ने पृथ्वी शॉ को काफी पीछे कर दिया। फिटनेस की वजह से उनके खेल पर सवाल उठने लगे और नतीजा यह रहा है कि पृथ्वी शॉ आईपीएल-2025 में अनसोल्ड रहे, उन्हें किसी भी फ्रैन्चाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया।
वहीं पिछले कुछ दिनों से पृथ्वी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक खूबसूरत हसीना के साथ नजर आ रहे हैं। जिसके बाद फैंस का मानना है कि पृथ्वी शॉ उस लड़की को डेट कर रहे हैं। हालांकि लड़की के साथ स्पॉट होने की वजह पृथ्वी शॉ को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसी कड़ी में पृथ्वी शॉ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसे देख लग रहा है कि वह अपने जीवन में किसी बात से परेशान हैं। आपको दिखाते हैं पृथ्वी शॉ की स्टोरी
पृथ्वी शॉ ने शेयर की सैड स्टोरी
बुधवार सुबह पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है, इस स्टोरी में उन्हें एक वेब सीरीज की छोटी सी किल्प लगाई है, जिसमें एक परेशान बंदा दूसरे शख्स से कहता है कि कभी - कभी बंदा इतना मजबूर हो जाता है कि वह किसी से कुछ कह नहीं पाता है, इस पर दूसरा बंदा कहता है कि मैं समझ सकता हूं, मैं समझ सकता हूं। जवाब में परेशान शख्स कहता है कि तू नहीं समझ सकता है क्योंकि जिस पर बीतती है वही समझ सकता है। पृथ्वी शॉ की स्टोरी से साफ जाहिर है कि वह किसी ना किसी बात से बेहत परेशान हैं।

इस लीग में शामिल हुए पृथ्वी शॉ
वहीं पृथ्वी शॉ के करियर की बात करें तो पृथ्वी शॉ आईपीएल में भले ही अनसोल्ड रह गए हों लेकिन इस लीग में उन्हें शामिल किया गया है। दरअसल भारत में आईपीएल की तर्ज पर हर राज्य की टी20 लीग होनी लगी है। ऐसी ही लीग मुंबई क्रिकेट में होती है जिसे मुंबई टी20 लीग कहा जाता है। इस लीग का तीसरा सीजन आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद शुरू होगा और पृथ्वी को इस लीग का आइकन प्लेयर बनाया गया है।