19 साल के प्रियम गर्ग ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया। प्रियम गर्ग ने सिर्फ 26 गेंद पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।प्रियम गर्ग ने इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 77 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाला और एक बड़े टोटल तक ले गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया।प्रियम गर्ग की इस जबरदस्त पारी के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। हम आपको इस आर्टिकल में प्रियम गर्ग के बारे में पूरी डिटेल से बताएंगे।ये भी पढ़ें: IPL 2020 - 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला हैFrom where to where...A performance that our coaches and mentors would be proud of 🙌#CSKvSRH #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/r3SnKAWtmb— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 2, 2020प्रियम गर्ग के बारे में पूरी जानकारीप्रियम गर्ग की हाइटप्रियम गर्ग की हाइट लगभग 5 फीट और 9 इंच है।प्रियम गर्ग का होमटाउनप्रियम गर्ग का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ है। वो डोमेस्टिक मैच यूपी के लिए खेलते हैं।प्रियम गर्ग की फैमिलीप्रियम गर्ग के माता-पिता का नाम नरेश गर्ग और कुसुम देवी है। उनकी 3 बहनें और एक बड़ा भाई है जिसका नाम शिवम गर्ग है।प्रियम गर्ग की आईपीएल सैलरीप्रियम गर्ग को आईपीएल 2020 की नीलामाी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में साइन किया था।आपको बता दें प्रियम गर्ग अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और टीम उनकी लीडरशिप में फाइनल तक पहुंची थी। इसके बाद ही आईपीएल की नीलामी हुई और सनराइजर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 157/का स्कोर ही बना सकी। प्रियम गर्ग को 51 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।FIFTY!Maiden half-century in the IPL for the 19-year old Priyam Garg. Way to go 💪💪#Dream11IPL #CSKvSRH pic.twitter.com/xaNqmLz2tn— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - चेन्नई सुपर किंग्स की हार को लेकर प्रतिक्रियाएं