Uncapped Indian Players who impressed: आईपीएल एक ऐसा मंच है जिस पर अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी अपनी स्किल पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं। खासतौर से इंडियन क्रिकेट में इसका काफी ज्यादा प्रभाव है। बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में जलवा बिखेरने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है। हर साल कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी आते हैं और अपने प्रदर्शन से चर्चा बटोरते हैं। इनमें से कुछ भारतीय टीम तक भी पहुंचते हैं। आईपीएल 2025 में भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिल रहा है। एक नजर डालते हैं तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।
#3 वैभव अरोड़ा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। पिछले सीजन खेले 10 मैचों में उन्होंने KKR के लिए 11 विकेट चटकाए थे। इस सीजन केवल चार मैचों में ही वह छह विकेट ले चुके हैं। वैभव की इनस्विंग गेंद की काफी ज्यादा चर्चा होती है। पावरप्ले में वह काफी किफायती साबित होते हैं और उनकी स्विंग होती गेंद प्राइम भुवनेश्वर कुमार की याद दिलाती हैं। इस सीजन वैभव ने अगर अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा तो कम से कम उन्हें टी-20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया से बुलावा जरूर आ सकता है।
#2 दिग्वेश राठी
अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया है। पांच मैचों में उन्होंने सात विकेट हासिल किए हैं और अपनी टीम के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनकी इकॉनमी भी आठ से कम की रही है।
LSG का कोई भी अन्य गेंदबाज इस सीजन 9.5 से कम की इकॉनमी नहीं रख पाया है। दिग्वेश ने लगातार अपने वेरिएशन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। इस सीजन वह ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ा हथियार बन गए हैं। यह बेहतरीन सीजन उन्हें टीम इंडिया के करीब ले जा सकता है।
#1 प्रियांश आर्य
दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार छह छक्के लगाकर चर्चा में आने वाले प्रियांश आर्य को नीलामी में लगभग चार करोड़ रुपए मिल गए थे। यहीं से यह लगा था कि प्रियांश कुछ कमाल कर सकते हैं। आईपीएल डेब्यू में उन्होंने केवल 23 गेंद में 47 रनों की पारी खेली। इसके बाद अगले दो मैचों में लगातार वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। पंजाब ने इसके बावजूद उन पर भरोसा बनाए रखा और चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने केवल 39 गेंद में शतक जड़ दिया। प्रियांश की इस धुआंधार पारी में सात चौके और नौ छक्के शामिल रहे। उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए वह काफी शानदार ओपनिंग विकल्प दिख रहे हैं।