Priyans Arya Wants To Play For RCB : आईपीएल में हर साल कुछ ऐसे युवा क्रिकेटर आते हैं जो अपने परफॉर्मेंस से एक अलग छाप छोड़ते हैं। इस बार भी आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कुछ नए युवा खिलाड़ियों के लिए बोली लग सकती है। इन प्लेयर्स ने अलग-अलग डोमेस्टिक लीग में काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। इन्हीं में से एक हैं दिल्ली के प्रियांश आर्य, जिन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया है। प्रियांश आर्य ने यह कारनामा दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान किया और इसके बाद वो चर्चा का विषय बन गए।
प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की तरफ से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान मनन भारद्वाज के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाया। नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ चौके-छक्कों की बरसात करते हुए प्रियांश आर्य ने एक और शतक लगा दिया। वो इससे पहले भी एक शतक जड़ चुके थे। प्रियांश ने जिस तरह की बल्लेबाजी दिल्ली प्रीमियर लीग में की, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि उनके लिए आईपीएल ऑक्शन में इस बार काफी महंगी बोली लगने वाली है।
मुझे विराट कोहली की आक्रामकता काफी पसंद है - प्रियांश आर्य
वहीं प्रियांश आर्य ने भी आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है लेकिन वो इस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलना चाहते हैं। प्रियांश आर्य ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली को अपना फेवरिट क्रिकेटर बताया और इसी वजह से वो आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं। उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं और इसी वजह से मैं आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलना चाहता हूं। आईपीएल में आरसीबी मेरी पसंदीदा टीम है। विराट कोहली जिस आक्रामक तरीके से खेलते हैं, वो मुझे काफी अच्छा लगता है और मैं भी उसी आक्रामक अंदाज में खेलने की कोशिश करता हूं।
आपको बता दें कि प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं। इसी वजह से इस बार ऑक्शन में उनके ऊपर सबकी निगाह रहने वाली है।