टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर को होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी (ICC) ने टी20 विश्व कप चैंपियन, रनर-अप और दोनों सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी की घोषणा कर दी है।
टी20 विश्व कप 2021 का चैंपियन बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 12.02 करोड़ रुपए) की धनराशि मिलेगी जबकि रनर-अप टीम 8 लाख डॉलर (करीब 5.98 करोड़ रुपए) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4 लाख डॉलर (करीब 3.01 करोड़ रुपए) मिलेंगे।
कुल मिलाकर 5.6 मिलियन (करीब 42.07 करोड़ रुपए) की राशि टूर्नामेंट के लिए आवंटित की जाएगी, जो कि हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों के बीच साझा की जाएगी।
आईसीसी 2016 संस्करण के समान इस बार भी सुपर 12 चरण के दौरान प्रत्येक जीत पर बोनस अमाउंट भी देगी। सुपर 12 चरण के दौरान 30 मैचों के विजेता घर पर करीब 40 हजार डॉलर (करीब 30.05 लाख रुपए) ले जा सकेंगे। इसकी कुल राशि 12 लाख डॉलर (करीब 90.15 लाख रुपए) रखी गई है।
सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली प्रत्येक टीमों को 70 हजार डॉलर (करीब 52.39 लाख रुपए) दिए जाएंगे। इसकी कुल राशि पांच लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपए) रखी गई है। इसी तरह का सेट अप राउंड 1 के विजेताओं के लिए भी रखा गया है। जहां चरण के 12 मैच जीतने के दौरान उन्हें 40 हजार डालर (करीब 30.05 लाख रुपए) प्राइज मनी मिलेगी, जिसकी कुल रकम 4 लाख 80 हजार डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपए) रखी गई है।
जो चार टीमें पहले राउंड में बाहर होंगी, उन्हें कुल प्राइज पूल 1 लाख 60 हजार डॉलर (करीब 1.1 करोड़ रुपए) में से 40 हजार डॉलर (करीब 30.05 लाख रुपए) मिलेंगे।
आईसीसी ने ड्रिंक्स ब्रेक की घोषणा भी की
राउंड 1 में हिस्सा लेने वाली टीमें हैं बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका। यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए आठ टीमें पहले से तय हैं- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज।
टी20 विश्व कप 2021 के प्राइज मनी की घोषणा करने के अलावा आईसीसी ने ड्रिंक्स ब्रेक की घोषणा भी की, जो प्रत्येक मैच में लिया जाएगा। ब्रेक की अवधि ढाई मिनट (2 मिनट और 30 सेकंड) की होगी और यह प्रत्येक पारी के आधे समय में लिया जाएगा।