दर्शकों से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, PSL में स्टेडियम के अंदर नहीं पहुंचे लोग; काफी फ्लॉप रही 10वें सीजन की शुरुआत

Neeraj
डेविड वॉर्नर के विकेट का जश्न मनाते मुल्तान सुल्तान के खिलाड़ी (photo credit- X/@thePSLt20)
डेविड वॉर्नर के विकेट का जश्न मनाते मुल्तान सुल्तान के खिलाड़ी (photo credit- X/@thePSLt20)

PSL security guards outnumber fans in Karachi: पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू हुए अभी दो ही दिन हुए हैं लेकिन इसको लेकर पाकिस्तान में ही लोगों के बीच उत्साह नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को लीग का डबल हेडर खेला गया जिसमें दो मैच हुए। दिन का दूसरा मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। एक तरफ मोहम्मद रिजवान थे तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर। हालांकि इसके बावजूद लोग स्टेडियम तक नहीं पहुंचे और इस मैच में पूरा स्टेडियम खाली ही दिखाई पड़ा। इस बीच एक मजेदार चीज सामने आई है। इस मैच में स्टेडियम के अंदर मौजूद दर्शकों से अधिक वहां पर इस मैच को कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या थी।

Ad

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक मैदान में 6700 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे लेकिन दर्शकों की संख्या मुश्किल से 5000 थी। इस आंकड़े से साफ तौर पर पता चलता है कि पाकिस्तानी लोगों को अपने ही देश में हो रही इस लीग से कुछ खास लगाव नहीं दिखाई पड़ा। लीग शुरू होने से कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था की PSL देखने के लिए लोग IPL छोड़कर आएंगे। हालांकि पहले तीन मैचों में उनका बयान पूरी तरह से उल्टा साबित होता दिख रहा है। अब उन्हें अपने इस बयान के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

पहले दो दिन में ही PSL की सभी छह टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं। तमाम स्टार खिलाड़ी एक्शन में दिख चुके हैं लेकिन इसके बावजूद स्टेडियम का खाली रहना पीसीबी के लिए चिंता का विषय हो सकता है। यह कोई पहला सीजन नहीं है जब लोग स्टेडियम के अंदर नहीं पहुंच रहे हैं। PSL के साथ अक्सर यह होता रहा है कि स्टेडियम अधिकतर मैचों में खाली ही दिखे हैं। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि PSL दुनिया के टॉप स्टार्स को लाने में सफल नहीं हो पा रहा है। इस बार ही देखा जाए तो जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था उनको ही PSL ने साइन किया था। इनमें से भी कुछ पाकिस्तान नहीं पहुंचे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications