तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिससे वो फैंस के निशाने पर हैं। फैंस इस बात से नाराज हैं कि आमिर ने शाहिद अफरीदी की सलाह को नहीं माना और एक बार फिर से विवादास्पद हरकत की। इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है और फैंस ने उन्हें बैन करने की भी मांग कर डाली है।
दरअसल पीएसएल में जब कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला हुआ तो आमिर ने इस मैच में कई हरकतें की जो फैंस को पसंद नहीं आईं। बाबर आजम की दिशा में उन्होंने गेंद को उठाकर फेंका। इसके अलावा वो नए बल्लेबाज हसन नवाज के साथ भी उलझ पड़े।
इसके बाद शाहिद अफरीदी ने बताया कि उन्होंने मैसेज करके आमिर को इस हरकत के लिए डांट लगाई थी। शाहिद अफरीदी के मुताबिक उन्होंने मैसेज करके आमिर को ना केवल समझाया बल्कि डांट भी लगाई। हालांकि अब आमिर ने एक बार फिर कुछ उसी तरह की हरकत की है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आमिर ने एक बार फिर बल्लेबाज की तरफ इशारा किया है।
मोहम्मद आमिर की हरकत से नाराज हुए फैंस का फूटा गुस्सा
हालांकि फैंस इससे नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
मोहम्मद आमिर ने निश्चित तौर पर शाहिद अफरीदी की सलाह को नजरंदाज कर दिया है।
पीसीबी को चाहिए को वो आमिर को हमेशा के लिए बैन कर दें।
जब आपके काम से ज्यादा आप बोलते हों।
मोहम्मद आमिर की निराशा साफ देखी जा सकती है।
क्रिकेट खेलने से पहले आमिर को एक साल काउंसिलिंग की जरूरत है कि दूसरे प्लेयर्स के साथ मैदान में किस तरह का व्यवहार किया जाता है। जीवन के किसी भी हिस्से में तौर-तरीकों की काफी अहमियत होती है। आमिर को तब्लीगी जमात में भेज देना चाहिए।