दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में पेशावर ने शनिवार को खेले गए मैच में लाहौर कलंदर्स को हरा दिया। बाबर आजम ने टीम को मिली जीत और अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो कप्तानी करते वक्त वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल की सलाह लेते हैं, क्योंकि पॉवेल कैरेबियाई टीम के कप्तान हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग के 12वें मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना पाई। सैम अयूब को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोवमैन पॉवेल के साथ मेरा तालमेल काफी अच्छा है - बाबर आजम
मैच के बाद बातचीत के दौरान बाबर आजम ने टीम को मिली इस शानदार जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा सैम अयूब के बल्लेबाजी की तारीफ की और बताया कि रोवमैन पॉवेल के साथ उनका तालमेल काफी अच्छा है। उन्होंने कहा,
जीत हासिल करके काफी अच्छा लग रहा। टॉस के वक्त पिच देखकर मुझे लगा था कि ये 180-190 वाली पिच है। हालांकि पहले छह ओवरों में हमारी शुरुआत काफी जबरदस्त रही। मेरी राय में हम 10-15 रन पीछे रह गए। सैम अयूब पहले तीन मैचों में रन नहीं बना पाए थे लेकिन अब उन्हें इस तरह से खेलते हुए देखकर अच्छा लगा। रोवमैन पॉवेल के रुप में मेरे पास एक सीनियर प्लेयर है जो वेस्टइंडीज का कप्तान भी है। इसी वजह से मैं हमेशा उनसे सलाह लेता रहता हूं कि क्या कर सकता हूं और किन गेंदबाजों को लगाना चाहिए। हमारा तालमेल काफी बढ़िया है।