पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस्लामाबाद यूनाईटेड को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाईटेड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्वेटा के कप्तान राइली रूसो को उनकी 34 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राइली रूसो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी इस्लामाबाद को एलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई और 9 गेंद पर ही 21 रन बना दिए लेकिन 29 के स्कोर पर वो चलते बने। इसके बाद कॉलिन मुनरो और आगा सलमान ने पारी को संभाला। मुनरो ने 22 गेंद पर 20 और आगा सलमान ने 23 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और 87 रन तक 5 विकेट गिर गए। निचले क्रम में फहीम अशरफ ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली लेकिन टीम सिर्फ 138 रन तक ही पहुंच गई। क्वेटा की तरफ से अबरार अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद आमिर को एक भी विकेट नहीं मिला।
जेसन रॉय ने 18 गेंद पर 37 रन बनाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ही उन्हें साउद शकील के रुप में बड़ा झटका लग गया। हालांकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 18 गेंद पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान राइली रूसो ने 38 गेंद पर 34 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 23 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। नसीम शाह और शादाब खान ने 2-2 विकेट चटकाए।