पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाईडेट ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए, जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 18.4 ओवर में 135 रन बनाकर सिमट गई। इमाद वसीम को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही। मार्टिन गप्टिल और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 51 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। मार्टिन गप्टिल ने 47 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। वहीं एलेक्स हेल्स ने 23 रन बनाए। जबकि आगा सलमान ने 21 गेंद पर 31 और कप्तान शादाब खान ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए। आजम खान ने भी 6 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। क्वेटा की तरफ से मोहम्मद आमिर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बल्लेबाजी हुई ढेर
टार्गेट का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। सिर्फ 16 रन तक ही टीम के 5 विकेट गिर गए। साउद शकील खाता भी नहीं खोल पाए और जेसन रॉय 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा कप्तान राइली रूसो और ख्वाजा नफे 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लौरी एवांस भी खाता नहीं खोल पाए। इसी वजह से क्वेटा की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। निचले क्रम में अकील हुसैन ने 18 गेंद पर 31 और मोहम्मद आमिर ने 14 गेंद पर 23 रन जरुर बनाए लेकिन ये सिर्फ हार के अंतर को कम कर सके। इस्लामाबाद की तरफ से इमाद वसीम ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह को भी 2 विकेट मिला।