प्रमुख बल्लेबाज के धुआंधार शतक और शाहीन अफरीदी के 3 विकेट के बावजूद टीम को मिली हार, बाबर आजम और सैम अयूब ने मचाया धमाल

सैम अयूब और बाबर आजम (Photo Credit -  Peshawar Zalmi)
सैम अयूब और बाबर आजम (Photo Credit - Peshawar Zalmi)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 12वें मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की लाहौर कलंदर्स को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना पाई। सैम अयूब को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। सैम अयूब और कप्तान बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवरों में 136 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।

इस दौरान सैम अयूब ने 55 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने 36 गेंद पर 5 चौके की मदद से 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में रोवमैन पॉवेल ने 20 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। लाहौर की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए।

रेसी वेन डर डुसेन के शतक के बावजूद टीम को मिली हार

टार्गेट का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फखर जमान और साहिबजादा फरहान सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद शाई होप और रेसी वेन डर डुसेन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। शाई होप ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए। जबकि रेसी वेन डर डुसेन ने सिर्फ 52 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम आखिरी ओवर में 18 रन नहीं बना पाई।

Quick Links