शोएब मलिक की बेहतरीन पारी नहीं आई काम, मोहम्मद रिजवान की टीम ने आसानी से जीता मुकाबला

मुल्तान सुल्तांस को मिली बेहतरीन जीत (Photo Credit - PSLT20)
मुल्तान सुल्तांस को मिली बेहतरीन जीत (Photo Credit - PSLT20)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तीसरे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को 55 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई। रीजा हेंड्रिक्स को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कराची किंग्स के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद डेविड मलान और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। डेविड मलान ने 41 गेंद पर 52 रन बनाए। जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 54 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। खुशदिल शाह भी 13 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

शोएब मलिक के अलावा बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

टार्गेट का पीछा करने उतरी कराची ने सिर्फ 10 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए और इसी वजह से वो दबाव में आ गए। इसके बाद कप्तान शान मसूद और शोएब मलिक ने कुछ देर तक पारी को संभाला। शान मसूद ने 31 गेंद पर 30 और शोएब मलिक ने 35 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। जबकि किरोन पोलार्ड 28 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम 130 रन तक ही पहुंच पाई। मुल्तान की तरफ से मोहम्मद अली ने 3 विकेट चटकाए।

Quick Links