बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट से बाहर, नए सलामी बल्लेबाज की विस्फोटक पारी गई बेकार

बाबर आजम की टीम को मिली हार (Photo Credit - PSL)
बाबर आजम की टीम को मिली हार (Photo Credit - PSL)

शादाब खान (Shadab Khan) की अगुवाई वाली इस्लामाबाद यूनाईटेड ने पीएसएल 2024 (PSL) के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामाबाद ने बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस टार्गेट को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इमाद वसीम को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत काफी अच्छी रही। सैम अयूब और कप्तान बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सैम अयूब ने 44 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं कप्तान बाबर आजम ने 25 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद हैरिस ने भी 25 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम 185 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस्लामाबाद के लिए नसीम शाह ने 3 विकेट लिए।

इमाद वसीम और हैदर अली ने जबरदस्त पारी खेल टीम को दिलाई जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत काफी खराब रही और 21 रन तक 3 विकेट गिर गए। मार्टिन गप्टिल के अलावा टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। गप्टिल ने 21 गेंद पर 34 रन बनाए। हालांकि निचले क्रम में इमाद वसीम और हैदर अली ने विस्फोटक पारियां खेल टीम को जीत दिला दी। इमाद वसीम ने 40 गेंद पर 9 चौके की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि हैदर अली ने 29 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। आजम खान ने भी 22 रनों का योगदान दिया।

पीएसएल 2024 का फाइनल मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच सोमवार को खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now