Rishad Hossain Statement: पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। इसकी वजह से जहां भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के स्थगित कर दिया गया है। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को भी अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। पीएसएल में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी दुबई के रास्ते होते हुए अपने-अपने देश वापस लौट चुके हैं। हालांकि, इस टेंशन के बीच उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा। इसका खुलासा बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद होसैन ने किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से विदेशी खिलाड़ी खौफ में जी रहे थे और डैरिल मिचेल ने तो पाकिस्तान दोबारा ना जाने की बात भी कही।
दुबई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने बयां किया दर्द
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रिशाद ने कहा, 'सैम बिलिंग्स, टॉम करन, कुशल परेरा और डैरिल मिचेल जैसे विदेशी खिलाड़ी काफी ज्यादा डर गए थे। दुबई में उतरते मिचेल ने बताया कि वह दोबारा पाकिस्तान नहीं जाएंगे। खासकर मौजूदा हालातों में।'
उन्होंने आगे कहा कि टॉम करन को जब दुबई में पहुंचने के बाद पता चला कि एयरपोर्ट बंद है, तो वो बच्चे की तरह रोने लगे और दो-तीन लोगों ने मिलकर उन्हें संभाला।' रिशाद ने बताया कि दुबई पहुंचने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली थी। मेरा परिवार पिछली कुछ रातों से सो नहीं पाया था।
बता दें कि PSL 2025 में रिशाद लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान से पहले दुबई लाया गया था, क्योंकि पीएसएल 10 के बाकी मैचों का आयोजन यहां करवाए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, इसी वजह से पीसीबी ने टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।
विदेशी खिलाड़ी दुबई से ही कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिए अपने-अपने देश लौटे हैं। रिशाद के खुलासे के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो लीग का हिस्सा बने रहते हैं या पीसीबी उनके खिलाफ कोई एक्शन लेती है।