Colin Munro and Iftikhar Ahmed Fight: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के रोमांचक सफर के बीच पाकिस्तानी सरजमीं पर पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है। पाकिस्तान के टी20 लीग में मैचों का सिलसिला आगे की तरफ अग्रसर है। इसी बीच बुधवार को खेले गए एक मैच के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टेंशन का माहौल बन गया। जिसके बाद मामले को अंपायर्स के बीच में आने से संभाला जा सका।
कोलिन मुनरो के साथ इफ्तिखार और रिजवान की भिड़ंत
जी हां...पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में बुधवार को कीवी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद के बीच तकरार हो गई। इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए इस मैच में धमाकेदार टक्कर हो गई। जिसमें मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बीच में आ टपके और वो भी कॉलिन मुनरो के साथ अकड़ दिखाने लगे। आखिर में अंपायर्स ने मामला संभाला।
दरअसल इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। पारी के 10वें ओवर में तीसरे गेंद को मुल्तान सुल्तांस के लिए गेंदबाजी कर रहे इफ्तिखार अहमद ने खतरनाक गेंद डाली। जिसे कॉलिन मुनरो ने बड़ी मुश्किल से संभाला। इसके बाद उन्होंने इस गेंद के चकिंग होने का इशारा किया। अपनी गेंद को चकिंग कहने पर इफ्तिखार अहमद चिढ़ गए और वो गुस्से से लाल हो गए। वो जोर-जोर से बोलने लगे। इसी बीच मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बीच में आ गए और वो मुनरो के साथ बहस करने लगे। आखिर में अंपायर बीच में आए और मामला शांत कराया।
काफी देर तक इस बहस का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मुनरो के साथ इफ्तिखार और रिजवान कुछ ज्यादा ही अकड़ दिखा रहे हैं।
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को बुरी तरह से हराया
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में बुधवार को 13वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइडेट के बीच खेला गया। इस मैच में इस्लामाबाद की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम मुल्तान सुल्तांस को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर 17 गेंद बाकी रहते शानदार जीत हासिल की।