Multan Sultans Funding Palestinians: पाकिस्तान के खिलाड़ी इन दिनों सुपर लीग में व्यस्त हैं। डबल हेडर शनिवार में शाम को मुल्तान सुल्तांस और करांची किंग्स के बीच लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला गया। दोनों टीमें 10वें सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रही थीं। करांची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
टॉस के दौरान मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फिलिस्तीन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। रिजवान ने टॉस के दौरान कहा,
"मैं मुल्तान सुल्तांस की ओर से एक ऐलान करना चाहता हूं। हमने फिलिस्तीन और गाजा में बच्चों की मदद करने का फैसला किया है। खिलाड़ियों की ओर से लगाए गए हर छक्के और गेंदबाज द्वारा लिए गए विकेट पर फिलिस्तीन के बच्चों के लिए 100,000 रुपये ($356) का योगदान करने का संकल्प लिया है।"
मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तारीन ने भी की पुष्टि
मैच से पहले मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तारीन ने एक वीडियो के जरिए यह ऐलान किया। अली खान ने कहा कि हमने फैसला किया है कि पीएसएल में, हम फिलिस्तीन के लिए चैरिटी करेंगे। हमने अपने बल्लेबाजों की ओर से फैसला लिया है कि जब भी मुल्तान सुल्तांस का कोई खिलाड़ी छक्का लगाएगा, तो हम फिलिस्तीन के लिए 100,000 रुपये दान करेंगे। दूसरी तरफ गेंदबाज भी खासतौर से बच्चों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को हर विकेट लेने पर 100,000 रुपये की चैरिटी करेंगे।
क्या रहा Multan Sultans vs Karachi Kings मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में 166 के अधिक स्ट्राइक रेट से 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। जवाब में करांची किंग्स ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया।
जेम्स विंस की शतकीय और खुशदील शाह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत करांची ने मुल्तान को 4 विकेट से मात दी। आज, 13 अप्रैल को रावलपिंडी में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच लीग स्टेज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें 10वें सीजन में अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी है।