Punjab Kings Captain Announced: आईपीएल के 18वें सीजन को शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं। IPL 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड पूरा हो चुका है। इस बार सभी 10 टीमें बदले हुए रूप में नजर आएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल जेद्दा में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी द्वारा 182 खिलाड़ी खरीदे गए थे। आगामी सीजन में कुछ टीमों के कप्तान भी बदल जाएंगे। इसी बीच IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान का ऐलान हो गया है।
श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान का ऐलान बेहद अनोखे तरीके से हुआ। पंजाब किंग्स के कप्तान की घोषणा कलर्स के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में हुआ। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। ये घोषणा शो के होस्ट और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने खुद की। अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और उनकी अगुवाई में टीम चैंपियन बनी थी।
अय्यर रविवार के एपिसोड में बिग बॉस के सेट पर पहुंचे। इस दौरान युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। एपिसोड के शुरू होने के कुछ समय बाद अय्यर के कप्तान बनने का ऐलान हुआ। मालूम हो कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
वहीं, पंजाब किंग्स द्वारा कप्तान नियुक्त जाने पर श्रेयस अय्यर ने टीम मैनेजमेंट का आभार जताया। उन्होंने कहा,
"मै सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना भरोसा जताया है। मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं। टीम काफी मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे।"
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड, नेहाल वढ़ेरा, विष्णु विनोद, विजय कुमार व्याष्क, यश ठाकुर, मार्को यानसेन, मुशीर खान, लोकी फर्ग्युसन, जोस इंग्लिस, अजमतउल्लाह ओमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, राज अंगद बावा, सुयश शेडगे, जेवियर बार्टले, पायला अविनाश।