RR vs PBKS: यशस्वी-वैभव का पराक्रम नहीं आया काम, ध्रुव जुरेल का अर्धशतक भी गया बेकार; राजस्थान को पंजाब ने चटाई धूल

2025 IPL - Rajasthan Royals v Punjab Kings - Source: Getty
मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी - Source: Getty

Rajasthan Royals vs Punjab Kings IPL 2025: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 59वां मैच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 219/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 209/7 का ही स्कोर बना पाई। राजस्थान रॉयल्स एक समय जीत की प्रबल दावेदार लग रही थी लेकिन बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।

Ad

नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की जबरदस्त बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खास नहीं रही और उसने चौथे ओवर तक अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। ओपनर प्रियांश आर्य 9 और मिचेल ओवेन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। वहीं प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 10 गेंदों में 21 रनों की पारी आई। यहां से पारी को संभालने का काम नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ किया। इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अय्यर ने 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। वहीं वढेरा ने धुआंधार अर्धशतक जड़ा और आउट होने से पहले 37 गेंदों में पांच चौके व पांच छक्के की मदद से 70 रन बनाए।

आखिरी के ओवरों में शशांक सिंह ने भी खुलकर शॉट खेले और 30 गेंदों में नाबाद रहकर 59 रन बनाए। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी 9 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

राजस्थान रॉयल्स को बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी का हुआ नुकसान

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की ओपनिंग जोड़ी ने 4.5 ओवर में 76 रन जड़े। सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। जायसवाल अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे और उन्होंने 25 गेंदों में 50 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग कुछ खास नहीं कर पाए। सैमसन ने 20 और पराग ने 13 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर भी 11 रन बनाकर चलते बने।

एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से ध्रुव जुरेल ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले और जीत की उम्मीदें बनाए रखी। हालांकि, जुरेल भी 53 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हो गए और राजस्थान रॉयल्स की हार भी तय हो गई। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications