पंजाब किंग्स के नए स्टेडियम को लेकर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान, कहा इस सीजन...

शिखर धवन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
शिखर धवन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2024 (IPL) के दौरान पंजाब किंग्स की टीम (Punjab Kings) अपने होम ग्राउंड के मुकाबले नए स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएगी। इस बार पंजाब किंग्स मोहाली स्टेडियम की बजाय महाराजा यदवींद्र सिंह स्टेडियम में अपने मैच खेलेगी। इसको लेकर टीम के कप्तान शिखर धवन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नया स्टेडियम उनकी टीम के लिए लकी साबित होगा और इस बार पंजाब किंग्स की किस्मत पलटेगी।

दरअसल पंजाब किंग्स ने अपना नया होम ग्राउंड मोहाली में ही स्थित महाराजा यदवींद्र सिंह स्टेडियम को बना लिया है। ये स्टेडियम मोहाली के मुल्लनपुर में है और हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के अपने मैच इस नए स्टेडियम में खेलेगी। पंजाब किंग्स अभी तक अपने होम ग्राउंड के मैच दो स्टेडियम में खेलती थी। ज्यादातर टीम आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में मुकाबले खेलती थी और कुछ मैच धर्मशाला में भी आयोजित किए जाते थे। हालांकि इस साल टीम मालिकों ने अपना बेस महाराजा यदवींद्र सिंह स्टेडियम में शिफ्ट करने का फैसला किया है।

नया स्टेडियम हमारे लिए लकी चार्म साबित होगा - शिखर धवन

चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स की जर्सी लॉन्च के मौके पर कप्तान शिखर धवन ने टीम के नए होम ग्राउंड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

नया स्टेडियम हमारे लिए लकी चार्म साबित होगा। हम पॉजिटिव तरीके से सोचने की कोशिश कर रहे हैं। हम मोहाली के काफी आभारी हैं और हम मोहाली स्टेडियम और उनके ग्राउंड्समैन को धन्यवाद देते हैं।

मुल्लनपुर स्टेडियम की अगर बात करें तो इसमें करीब 33000 लोगों के बैठने की क्षमता है। यहां पर हाल ही में डोमेस्टिक मैचों का आयोजन किया गया था और पहली बार इसमें आईपीएल के मुकाबले होंगे। हालांकि इस स्टेडियम में अभी तक किसी बड़े मैच का आयोजन नहीं हुआ है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 23 मार्च को इस मैदान में आईपीएल का पहला मैच होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now