IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के ये मालिक कौन, जिन्हें प्रीति जिंटा ने कोर्ट में घसीटा? टीम के अंदर है सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

पंजाब किंग्स
पंजाब किग्स की टीम (photo credit: x.com/imohitburman,sportswnaveen)

Punjab Kings Co Owner Mohit Burman–Preity Zinta Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिकों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में कुछ आपसी खटपट की खबरें सामने आई हैं। मालिकों के बीच फिर से हिस्सेदारी का मामला उठा और लड़ाई होना शुरू हो गई। अब यह लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है। प्रीति जिंटा ने कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल की है। पंजाब किंग्स की टीम में कुल चार स्टेक होल्डर हैं। मामला हिस्सेदारी के बंटवारे को लेकर सामने आया है।

पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा के पास केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रीति जिंटा के अलावा इस टीम में नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पॉल हैं। प्रीति ने कोर्ट में मोहित बर्मन के खिलाफ निरोधक आदेश की मांग है। प्रीती जिंटा सह मालकिन हैं, वहीं नेस वाडिया पंजाब किग्स के सह मालिक हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि मोहित बर्मन का इस टीम में क्या हिस्सा है और उनकी नेटवर्थ क्या है। जानकारी के मुताबिक पंजाब किंग्स में मोहित बर्मन सबसे बड़े हिस्सेदार हैं।

कौन हैं मोहित बर्मन?

मोहित, बर्मन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले मोहित बर्मन टीम में अपने शेयरों का एक हिस्सा किसी अन्य पार्टी को बेचना चाह रहे हैं। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स की टीम में कलह होना शुरू हो गई है और प्रीती जिंटा कोर्ट पहुंच गईं। वहीं मोहित बर्मन ने अपने बयान में कहा है कि शेयर बेचने की कोई योजना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार बर्मन अपनी 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी किसी अज्ञात पार्टी को बेचना चाह रहे हैं।

77 करोड़ के मालिक हैं मोहित बर्मन

मोहित का जन्म कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अमेरिका की रिचमंड अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मोहित बर्मन भारत के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। मोहित बर्मन डाबर इंडिया के चेयरपर्सन हैं। इतना ही नहीं मोहित बर्मन का बिजनेस देश के साथ-साथ विदेशों में भी है। वह डाबर के अलावा अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के भी मालिक हैं। मोहित बर्मन की बिजनेस फैमिली भारत के टॉप-20 अमीर घरानों में आती हैं। वहीं उनकी कुल नेटवर्थ 77 हजार करोड़ के करीब है।

पंजाब किंग्स में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मोहित बर्मन की...

बता दें कि मोहित बर्मन के पास पंजाब किंग्स की 48 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बचा हुआ मालिकाना हक करण पॉल के पास है। गौरतलब है कि अभी तक यह टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। अब आगामी मेगा ऑक्शन से पहले नया बवाल शुरू हो गया है। देखना होगा कि यह कलह कब शांत होती है।

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now