IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी में मचा बवाल, प्रीति जिंटा ने टीम के सह-मालिक पर किया केस

Photo Credit: X@MidnightMusinng
Photo Credit: X@MidnightMusinng

Preity Zinta took legal action against Mohit Burman: अगर आपको लगता है कि क्रिकेट के खेल में ड्रामा सिर्फ मैदान पर देखने को मिलता है, तो आप गलत हो। दरअसल, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने टीम के सह-मालिक मोहित बर्मन पर केस करते हुए, उन्हें कोर्ट में घसीटा है, जिसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है।

Ad

प्रीति जिंटा ने मोहित बर्मन पर किया केस

पंजाब किंग्स की टीम के सबसे ज्यादा शेयर मोहित बर्मन और प्रीति जिंटा के पास हैं। बर्मन के पास टीम के 48% शेयर हैं, वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री के पास 23% शेयर हैं। प्रीति जिंटा का आरोप है कि बर्मन ने मालिकों के बीच हुए आंतरिक समझौतों का पालन किए बिना अपने 11.5% शेयर बेचने की कोशिश की है। इस समझौते की शर्त के मुताबिक शेयर होल्डर को अपने शेयर बेचने से पहले मौजूदा प्रमोटरों को इसे खरीदने के लिए पूछना अनिवार्य है।

दूसरी तरफ, बर्मन ने क्रिकबज को दिए बयान में बताया कि उन्होंने अपने शेयर बेचने के बारे में कभी भी नहीं सोचा। हालांकि, रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि बर्मन अपने 11.5% शेयर किसी अज्ञात पार्टी को बेचना चाहते हैं।

Ad

इस मामले को लेकर और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन केस पर सुनाई 20 अगस्त को होगी। इस विवाद ने निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, जो आईपीएल में लगातार सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है।

आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक हैं पंजाब किंग्स

गौरतलब हो कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा बनी हुई है, लेकिन अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। कई दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं, फिर भी फ्रेंचाइजी का सपना अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का पूरा नहीं हो पाया है।

17 साल के इतिहास में पीबीकेएस अब तक सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है, लेकिन अंतिम पड़ाव पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। इस तरह की घटनाओं से फ्रेंचाइजी के आगामी सीजन में हिस्सा लेने को लेकर भी चिंता खड़ी हो गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications