7 छक्के और 10 चौके... पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने 49 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, ट्रेविस हेड का बड़ा रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त  

BBL - Sydney Thunder v Adelaide Strikers - Source: Getty
BBL - Sydney Thunder v Adelaide Strikers - Source: Getty

Matthew Short Smashed Hundred in 49 Balls: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के 14वें सीजन का रोमांच जारी है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है मुकाबले और भी ज्यादा कड़े होते जा रहे हैं। 11 जनवरी को टूर्नामेंट का 31वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एडिलेड टीम के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट खतरनाक फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 109 रन की शानदार पारी खेली।

बता दें कि इस मुकाबले में ब्रिस्बेन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, टीम के लिए ये फैसला गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड की शुरुआत बेहद शानदार रही। पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और क्रिस लिन ने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े।

लिन 20 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। लिन का विकेट गिरने के बाद भी शॉर्ट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। शॉर्ट 54 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े। एलेक्स रॉस ने भी 19 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। इन पारियों की मदद से एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए।

मैथ्यू शॉर्ट ने तोड़ा ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड

अपनी इस शतकीय पारी के दम पर मैथ्यू शॉर्ट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, अब वह बीबीएल के इतिहास में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड के नाम दर्ज था। हेड ने 2015 में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

एडिलेड के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। टीम का अभी तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अब तक खेले 7 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है। अंक तालिका में एडिलेड सबसे आखिरी पायदान पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications