IPL vs PSL Money Comparison : आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। हर किसी का मानना है कि इस वक्त आईपीएल जितना स्टैंडर्ड किसी के पास नहीं है। खासकर पैसों के मामले में आईपीएल ने दुनिया की बाकी लीग्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल को लेकर अक्सर पड़ोसी देश पाकिस्तान में तुलना होती है कि उनके यहां की पाकिस्तान सुपर लीग ज्यादा बेहतर है। आईपीएल और पीएसएल की तुलना होती रहती है। हालांकि आईपीएल रिटेंशन के बाद एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है,. जिससे पता चलता है कि पीएसएल पैसों के मामले में आईपीएल के आस-पास भी नहीं है।
दरअसल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हर एक टीम ने अपने-अपने हिसाब से रिटेंशन लिस्ट जारी की है। आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब किंग्स ने महज दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
पंजाब किंग्स के पास आईपीएल ऑक्शन के लिए बचे 110 करोड़ रुपए
पंजाब किंग्स ने सबसे कम रिटेंशन आईपीएल में किया है तो उनके पास पर्स में काफी ज्यादा पैसे भी बच गए हैं। पंजाब किंग्स के पास अब आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 110 करोड़ रुपए पर्स में बचे हैं। ऐसे में वो जमकर ऑक्शन के दौरान बिडिंग कर सकते हैं। अगर हम पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो उनके लीग की पूरे स्पॉन्सरशिप की रकम कुल 102 करोड़ ही है। मतलब अकेले पंजाब किंग्स जितने पैसे ऑक्शन में खर्च करेगी, पूरे पीएसएल को स्पॉन्सरशिप के रूप में इससे कम पैसे मिलेंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल पैसों के मामले में पीएसएल से कितनी आगे है।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब इनके पास ऑक्शन के दौरान आरटीएम कार्ड नहीं रहेगा। जबकि पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उन्होंने अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरेस्टो और सैम करन जैसे दिग्गजों को रिलीज कर दिया है।