IPL 2025 Retention : रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, एक ही जगह जानिए हर एक टीम के रिटेन किए गए प्लेयर

सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट (Photo Credit - IPLT20.COM)
सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट (Photo Credit - IPLT20.COM)

IPL 2025 All Teams Retained Players List : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हर एक टीम ने अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया है। कई सारे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब इनके पास ऑक्शन के दौरान आरटीएम कार्ड नहीं रहेगा। जबकि पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उन्होंने अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरेस्टो और सैम करन जैसे दिग्गजों को रिलीज कर दिया है।

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

हम आपको बताते हैं कि किस टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स

एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना।

दिल्ली कैपिटल्स

त्रिस्तन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल।

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया।

कोलकाता नाईट राइडर्स

सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान।

मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा।

पंजाब किंग्स

प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह।

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल।

सनराइजर्स हैदराबाद

हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और नितीश रेड्डी।

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। इसी वजह से टीमों ने काफी सोच समझकर खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिन टीमों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं जिन टीमों ने बेहतर खेल दिखाया था, उन्होंने अपनी कोर टीम को रिटेन कर लिया है। मुंबई इंडियंस, केकेआर और सीएसके ने अपनी कोर टीम को रिटेन किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications